Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं, क्योंकि इनके दाम सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल पॉलिसी पर निर्भर करते हैं. एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े तेल एक्सपोर्टर सऊदी अरब ने जनवरी 2026 से एशिया के लिए अपने क्रूड ऑयल की कीमतें घटाने का ऐलान किया है, और यह कटौती पिछले 5 साल में सबसे निचले स्तर पर है. इसका मतलब है कि भारत जैसे बड़े आयातक देशों को कच्चा तेल पहले से काफी सस्ता मिल सकता है.
तेल की कीमतें घटने की वजह ग्लोबल डिमांड में कमी, आर्थिक सुस्ती और बाज़ार में बढ़ी सप्लाई मानी जा रही है. अब सवाल है कि भारत में इसका असर कैसे दिखेगा. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड सस्ता बना रहा, तो भारत में पेट्रोल, डीज़ल और गैस की कीमतों में राहत मिल सकती है, जिससे ट्रांसपोर्ट और महंगाई पर सकारात्मक असर पड़ेगा. आने वाले महीनों में यह कमी घरेलू बाजार की कीमतों में भी दिखाई दे सकती है.