धुरंधर की सक्सेस का बैकडोर खिलाड़ी कौन, जिन्होंने लगाए 350 करोड़, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
धुरंधर मूवी सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. अक्षय खन्ना से लेकर रणवीर सिंह और संजय दत्त की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. मगर क्या आपको पता है इसकी कामयाबी के पीछे बैकडोर से सपोर्ट कर रहे असली खिलाड़ी कौन हैं, आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे.
Dhurandhar producers: एक्शन फिल्म Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. रिलीज के दिन से ही ये दर्शकों कि दिल और दिमाग पर छाई हुई है. यही वजह है कि शुक्रवार को फिल्म के14वें दिन भी इसका क्रेज बरकरार है. इतना ही नहीं ये फिल्म अपने धुंआधार ग्रॉस कलेक्शन के दम पर ₹500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसके अलावा इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई भी शानदार है. मगर इस धमाकेदार मूवी की सक्सेस के असली बैकडोर खिलाड़ी कौन हैं, जिन्होंने इसमें करीब 250 से 350 करोड़ रुपये लगाए हैं. आज हम आपको पर्दे के पीछे छुपे उन्हीं असली हीरो के बारे में बताएंगे.
धुरंधर की कामयाबी में इनका हाथ
फिल्म को तैयार करने में इसके प्रोड्यूसर का अहम रोल होता है. धुरंधर मूवी के मुख्य निर्माता ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर हैं. ज्योति Jio Studios की प्रेसिडेंट भी हैं. वहीं आदित्य और लोकेश B62 Studios के को-फाउंडर हैं. आदित्य धर एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं. वे खास तौर पर देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से मिली थी. पॉपुलर बॉलीवुड एक्सट्रेस यामी गौतम उनकी पत्नी हैं.
लोकेश धर एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं. वे बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों और कंटेंट-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. वो B62 Studios के को-फाउंडर है, इस बैनर तले फिल्मों का निर्माण करते हैं. उन्हें फिल्म आर्टिकल और दंगल के लिए जाना जाता है.
ज्योति देशपांडे इंडियन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक पावरहाउस हैं, जो अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मीडिया और कंटेंट की प्रेसिडेंट हैं. वह जियो स्टूडियोज को लीड करती हैं. उन्हें स्त्री, शैतान और लापता लेडीज जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.
कितने बजट में बनी फिल्म?
फिल्म Dhurandhar का कुल बजट लगभग ₹250-300 करोड़ था. ये दो पाट्र्स में प्रोड्यूस की गई है. बजट में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, साउंड, सिनेमैटोग्राफी और कास्ट फीस शामिल है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 20% प्रीमियम पर लिस्ट, जानें अब खरीदें-बेचें या करें होल्ड
कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, धुरंधर फिल्म ने गुरुवार को लगभग ₹23 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी कुल घरेलू नेट कलेक्शन ₹460.25 करोड़ हो गई. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर दूसरी सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कमाई वाली मूवी बन गई है. इससे पहले ये दर्जा छावा मूवी के पास था. धुरंधर ने भारत में कुल 716.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वैश्विक स्तर पर, यह फिल्म वीकेंड तक ₹800 करोड़ से अधिक कमाई करने की उम्मीद है. मूवी ने अपने दूसरे बुधवार को ही ₹500 करोड़ भारत ग्रॉस का मुकाम छू लिया था. यह सिर्फ 13 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाने वाली सबसे तेज फिल्मों में से एक बन गई है.