ICICI Prudential AMC के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 20% प्रीमियम पर लिस्ट, जानें अब खरीदें-बेचें या करें होल्ड
ICICI Prudential AMC IPO की लिस्टिंग का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार आखिर 19 दिसंबर को खत्म हो गया. इसके शेयरों ने अच्छी बढ़त के साथ मार्केट में एंट्री ली, जिससे पहले ही दिन निवेशकों की अच्छी कमाई हो गई. तो कितने प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, यहां चेक करें डिटेल.
ICICI Prudential AMC IPO Listing: भारतीय शेयर बाजार में ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. निवेशक बड़ी उत्सुकता से देश के सबसे बड़े एसेट मैनेजर्स में से एक की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. 39 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुके इस आईपीओ ने 19 दिसंबर यानी आज शेयर मार्केट में शानदार डेब्यू किया. इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 20.09% प्रीमियम के साथ ₹2,600 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹2,165 था. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹2,606.2 पर खुला, यानी इश्यू प्राइस से 20.38% की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ.
GMP अनुमान पर उतरा खरा
ICICI Prudential AMC के शेयरों की लिस्टिंग लगभग इसके GMP अनुमान के तहत हुई है. Investorgain के मुताबिक 19 दिसंबर की सुबह इसका GMP ₹460 था. इस लिहाज से शेयर के 2625 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान था, यानी इसमें 21.25% के लिस्टिंग गेन की संभावना थी.
खरीदें-बेचें या करें होल्ड
ICICI Prudential AMC के शेयरों की शानदार लिस्टिंग के बाद भी इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग इंनिशिएट्स (Centrum Broking initiates) ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है. यानी खरीदने की सलाह दी गई है. साथ ही इसके शेयर का प्राइस टारगेट 3181 रुपये रखा गया है.
कितना था सब्सक्रिप्शन?
IPO 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुला था. इसे कुल 39.17 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया. इसके तहत QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स की हिस्सेदारी 123.87 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 22.04 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 2.53 गुना रही.
प्राइस बैंड
ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर रखा गया था, जिससे कंपनी का अनुमानित मूल्य लगभग ₹1.07 लाख करोड़ हुआ. यह IPO पूरी तरह से UK स्थित प्रमोटर Prudential Corporation Holdings की ओर से ऑफर फॉर सेल के रूप में पेश किया गया था. इसका मतलब है कि कंपनी को IPO से कोई पैसा नहीं मिलेगा, यह पूरी राशि प्रमोटर को मिलेगी.
Latest Stories
10 साल से इन शेयरों का बोलबाला, हर बार सेंसेक्स को रहे पछाड़, अब भी हैं सस्ते, निवेश का मौका!
30 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर जापान में ब्याज दरें, भारत के शेयर बाजार में क्यों मची हलचल, जानें एक्सपर्ट की राय
बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 25900 के ऊपर, मेटल-IT शेयरों में दमदार खरीदारी, रुपया 90 के नीचे आया
