सोने की तर्ज पर अब स्टील के बर्तनों में भी लगेंगे ISI मार्क, क्वालिटी मिलेगी सॉलिड
आप अपने घर में ऐसा अक्सर देखा होगा कि स्टेनलेस स्टील के बर्तन कुछ साल यूज करने के बाद कट-फट गए होंगे. अक्सर उनके किनारे समय के साथ कट जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी बर्तन देखने को मिलते हैं जो समय के साथ काले हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता आया है कि क्योंकि अब तक स्टील की बर्तनों का कोई स्टैंर्डाइजेशन नहीं हुआ करता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आने वाले त्योहार में जब आप स्टील के बर्तन खरीदेंगे तब न तो वह कटेंगे और न ही फटेंगे क्योंकि सरकान ने सभी स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को लेकर एक खास इंतजाम कर दिया है. दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS ने ग्राहकों की सुरक्षा और उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी स्टील की बर्तनों पर ISI मार्के को अनिवार्य कर दिया है. यानी मेनडेट्री कर दिया है. सरकार के इस पहल से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…