जान लो कैसे बनते हैं सोलर पैनल?
अदानी सोलर भारत की पहली और सबसे बड़ी सौर पीवी निर्माता कंपनी है, जो पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है. इसकी 4 गीगावॉट सेल और मॉड्यूल तथा 2 गीगावॉट इनगॉट और वेफर बनाने की क्षमता है. कंपनी TOPCon और MonoPERC तकनीकों का उपयोग करके M10 और G12 आकार के एकल और दोहरे चेहरे वाले सौर मॉड्यूल बनाती है. इन मॉड्यूलों की शक्ति 535-660 वाट, दक्षता 21-22% और दोहरे चेहरे की क्षमता 75-85% है. अदानी सोलर नई और उभरती हुई तकनीकों का मूल्यांकन करती रहती है. यह कंपनी अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका लक्ष्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेस्ट क्ववालिटी और बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है. अदानी सोलर भारत में सौर ऊर्जा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और भविष्य में अपनी तकनीकी क्षमताओं को और विस्तार देने की योजना बना रही है.