अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए अजित पवार, विमान हादसे में हुआ निधन
बुधवार सुबह एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो जाने की सूचना ने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक को स्तब्ध कर दिया. बताया गया है कि बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक जाना-पहचाना चेहरा थे और उन्होंने कई बार उप मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. लंबे राजनीतिक करियर के दौरान अजित पवार ने सत्ता, प्रशासन और संगठन, तीनों स्तरों पर गहरी पकड़ बनाई. उनके पास न केवल व्यापक राजनीतिक अनुभव था, बल्कि उन्हें राज्य के समृद्ध नेताओं में भी गिना जाता था.
राजनीति के साथ-साथ कृषि, सहकारी संस्थाओं और अन्य निवेशों से जुड़ाव के कारण उनकी आर्थिक स्थिति हमेशा चर्चा में रही. इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि अजित पवार अपने पीछे कितनी संपत्ति और किस तरह की राजनीतिक विरासत छोड़ गए हैं. उनके परिवार, समर्थकों और राजनीतिक सहयोगियों के लिए यह केवल एक नेता की नहीं, बल्कि एक पूरे युग की समाप्ति मानी जा रही है.