Vi का घाटा घटा, AGR पर राहत के बाद क्या है कंपनी का बड़ा प्लान?
Vodafone Idea यानी Vi के नतीजों में घाटा पहले के मुकाबले कम हुआ है, जिससे कंपनी को थोड़ी राहत मिली है. AGR से जुड़े बकाया पर सरकार की राहत और भुगतान शेड्यूल आसान होने से Vi की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार देखने को मिला है. कंपनी अब फोकस 4G नेटवर्क को मजबूत करने और चुनिंदा सर्किल में 5G की तैयारी पर कर रही है. इसके अलावा कैश फ्लो सुधारने के लिए ऑपरेशनल खर्च घटाने और नए निवेशकों से फंड जुटाने की रणनीति पर भी काम चल रहा है. हालांकि भारी कर्ज और कड़ी प्रतिस्पर्धा अब भी Vi के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. आने वाले समय में कंपनी का भविष्य सरकार की नीति, फंडिंग और नेटवर्क विस्तार पर काफी हद तक निर्भर करेगा.