Gold-Silver में सही निवेश अनुपात क्या होना चाहिए?
निवेश करते समय सिर्फ एक एसेट या एक ही फंड हाउस पर निर्भर रहना समझदारी नहीं मानी जाती है. Gold और Silver पोर्टफोलियो में सेफ्टी और बैलेंस लाने का काम करते हैं. आमतौर पर फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कुल निवेश का करीब 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा Gold-Silver में रखा जा सकता है. इसमें Gold का वेट ज्यादा और Silver का थोड़ा कम रखना बेहतर माना जाता है, क्योंकि Gold ज्यादा स्टेबल होता है.
जब Equity Mutual Fund में गिरावट आती है, तब Gold-Silver अक्सर पोर्टफोलियो को सपोर्ट देते हैं और नुकसान को कम करने में मदद करते हैं. Mutual Fund पोर्टफोलियो बनाते समय अलग-अलग AMC यानी फंड हाउस में निवेश करने से भी रिस्क कम होता है. SIP के लिए स्कीम चुनते समय लॉन्ग टर्म गोल, रिस्क प्रोफाइल और एसेट एलोकेशन का ध्यान रखना जरूरी है. सही डाइवर्सिफिकेशन से ही वेल्थ क्रिएशन संभव हो पाता है.