Reliance Jio और ChatGPT म‍िलकर करेंगे धमाका, यूजर्स के ल‍िए होंगे ये बड़े फायदे!

यदि आप ChatGPT यूज करते हैं तो आपको इसका नया प्लान मिलने वाला है. ChatGPT भारत के लिए प्लान नए प्लान के साथ आया है. इसकी कीमत 399 रुपये है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी थी. इस साल ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी. यह सुविधा उन टैक्सपेयर्स को दी गई थी जिन्हें अकाउंट ऑडिट कराने की जरूरत नहीं होती, जैसे वेतनभोगी लोग, पेंशनर्स और एनआरआई। इस कदम से लाखों टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली. अब खबरें ऐसी हैं कि ITR फाइल करने की समय सीमा एक बार फिर आगे बढ़ सकती है.

ChatGPT और Jio की क्‍या है तगड़ी प्‍लान‍िंग? क्‍या एक बार फ‍िर से बढ़ेगी ITR Deadline? ट्रेनों में फ्लाइट वाले कौनसे नए न‍ियम होंगे लागू? Reliance Jio ने क्‍यों बंद कर द‍िया 1GB वाला प्‍लान? छोटी कारों पर सरकार क‍ितना घटा सकती है GST? इन तमाम सवालों का जवाब आपको Money9 के इस खास शो Money Time में म‍िलने वाला है-