RBI challenge to curb Rupee fall: सरकार, RBI दोनों की आफत बढ़ी!
भारतीय रुपये की गिरावट अब एक बड़ी आर्थिक चिंता बन गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 88 के करीब पहुंच गया है, और हालात और बिगड़ सकते हैं. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा ने सरकार और RBI की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या रुपया 100 के पार जा सकता है? रुपये की कमजोरी का असर भारत के Textile, Pharma, और Electronics जैसे निर्यात-आधारित सेक्टर्स पर सीधा पड़ेगा. आयात महंगा होगा, जिससे महंगाई और चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) बढ़ने का खतरा रहेगा.
इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि India-US Trade Deal में क्या अटका हुआ है, क्यों रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है, और विदेशी निवेशक (FIIs) भारतीय बाजार से दूरी क्यों बना रहे हैं. साथ ही यह भी चर्चा की गई है कि RBI इस गिरावट को थामने के लिए क्या उपाय कर सकती है.