Mukesh Ambani ने इस स्पेसटेक स्टार्टअप में किया बड़ा खेल
Mukesh Ambani अब स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी कदम रखने जा रहे हैं. Reliance Industries ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम एक स्पेसटेक स्टार्टअप में निवेश करने की तैयारी की है. यह स्टार्टअप है Pi Space, जो उपग्रह (Satellite) बनाने और लॉन्च करने से जुड़ा काम करता है. Pi Space की शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी और इसका मकसद है कम लागत में भारत में ही सैटेलाइट तैयार करना और लॉन्च करना. कंपनी खासतौर पर लाइटवेट और लो-ऑर्बिट सैटेलाइट्स पर फोकस कर रही है, जिनका इस्तेमाल इंटरनेट कनेक्टिविटी, डेटा ट्रांसफर और सर्विलांस जैसे कामों में किया जा सकता है. Reliance की योजना है कि आने वाले समय में वह अपने डिजिटल बिजनेस को स्पेस टेक्नोलॉजी से जोड़कर देशभर में तेज और सस्ती इंटरनेट सेवा दे सके. Ambani का मानना है कि स्पेस सेक्टर भारत के भविष्य की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में अहम भूमिका निभा सकता है, और यही वजह है कि कंपनी अब इस क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा रही है.