Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को एक लोन फ्रॉड मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने उन्हें 5 अगस्त को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है, जहां उनसे इस केस से जुड़ी अहम जानकारी ली जाएगी. बता दें कि यह मामला करीब ₹3000 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ा है, जिसमें यस बैंक द्वारा 2017 से 2019 के बीच रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को दिए गए लोन की जांच की जा रही है. ईडी को संदेह है कि इस फंड का कुछ हिस्सा गलत तरीके से डायवर्ट किया गया, यानी फर्जी कंपनियों के जरिए कहीं और भेजा गया. ईडी पहले ही रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इस जांच का असर न सिर्फ अनिल अंबानी की छवि पर पड़ेगा, बल्कि इसके कारोबारी और कानूनी नतीजे भी गंभीर हो सकते हैं. इस वीडियो में हम बताएंगे कि आखिर क्या है पूरा मामला, ईडी की जांच कहां तक पहुंची है, और इसका असर अनिल अंबानी की कंपनियों व बाजार पर कितना हो सकता है.