SEBI के नए नियम कैसे बदल देंगे IPO का खेल, जानिए निवेशकों के लिए क्या है बड़ा फायदा

SEBI आने वाले समय में IPO बाजार को और मजबूत बनाने की तैयारी कर रहा है. चेयरमैन तुहिन कांत पांडे की अगुवाई में SEBI ने बड़े IPO के लिए नियमों में ढील देने का प्रस्ताव रखा है. इसका मकसद यह है कि जिन कंपनियों के मेगा इश्यू आते हैं, उन्हें लिस्टिंग प्रक्रिया आसान और तेज मिले.

नए बदलावों के तहत विदेशी निवेशकों के लिए SWAGAT-FI प्लेटफॉर्म के जरिए तेज एंट्री की सुविधा दी जाएगी. इससे ग्लोबल कैपिटल को भारत के IPO मार्केट में तेजी से आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा SEBI बीमा कंपनियों और पेंशन फंड्स की भागीदारी को भी बढ़ाना चाहता है ताकि IPO के एंकर निवेशक ज्यादा स्थिर और विविध हो सकें.

रिटेल निवेशकों के लिए भी यह सुधार अहम हैं क्योंकि जब बड़ी कंपनियां आसानी से बाजार में आती हैं तो छोटे निवेशकों को भी उनमें भाग लेने का अवसर मिलता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इन सुधारों से भारत का कैपिटल मार्केट ज्यादा पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक बनेगा. यह कदम IPO बाजार में नई जान डाल सकता है और आने वाले वर्षों में बड़े बदलाव ला सकता है.