भारत आ गए JD Vance, ट्रेड डील में क्या होगा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत, अमेरिकी टैरिफ से बचना, वाशिंगटन के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करना और ट्रंप प्रशासन के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है. वेंस अपनी निजी यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वेंस की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर तेज हो गया है.

इस तनाव के बीच भारत के साथ मजबूत आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी पर अमेरिका का फोकस बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस यात्रा को एक रणनीतिक पहल के रूप में देख रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संवाद को गति देने का काम करेगी. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार फिलहाल 190 अरब डॉलर के करीब है. दोनों देशों ने इसे 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा है. इसी क्रम में दोनों पक्ष एक व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं.