भारत को लेकर दावोस से चौंकाने वाली भविष्यवाणी! क्या इंडिया बनेगा दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी?
दावोस में हो रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठकों के बीच भारत को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है. ग्लोबल लीडर्स और इकोनॉमिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत आने वाले दशकों में दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की मजबूत स्थिति में है. तेज आर्थिक विकास, युवा आबादी और मजबूत घरेलू मांग को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया जा रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत की डिजिटल इकोनॉमी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा भारी निवेश ग्रोथ को नई रफ्तार दे रहा है. मेक इन इंडिया, PLI स्कीम और स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बना रहे हैं. इसके साथ ही UPI और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने भारत को टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर आगे बढ़ाया है.
हालांकि चुनौतियां भी कम नहीं हैं. रोजगार सृजन, स्किल डेवलपमेंट और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी होगा. बावजूद इसके दावोस से आ रहे संकेत बताते हैं कि अगर मौजूदा रफ्तार बनी रही, तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ सकता है.