निपटा लें जरूरी काम, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक!

जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता बैंक ग्राहकों के लिए परेशानी भरा साबित हो सकता है. अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम लंबे समय से लंबित है, तो उसे जल्द निपटा लेना ही समझदारी होगी. आने वाले दिनों में लगातार चार दिन तक बैंकों के बंद रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे आम ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक ओर जहां लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. इन दोनों कारणों के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है.

चार दिन तक बैंक बंद रहने से कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट, लॉकर से जुड़े काम और शाखाओं में होने वाले अन्य जरूरी कार्य अटक सकते हैं. खासतौर पर वे लोग ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, जिन्हें नकद लेन-देन या ब्रांच विजिट जरूरी है. हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई सामान्य रूप से काम करती रहेंगी, लेकिन शाखा आधारित सेवाएं पूरी तरह ठप रह सकती हैं.