SEBI की पूर्व प्रमुख Madhabi Puri Buch पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला?
SEBI की पूर्व प्रमुख Madhabi Puri Buch पर एंटी करप्शन ब्यूरो की एक अदालत ने FIR के आदेश दिये गए है. मुंबई की एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुछ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह फैसला उनके खिलाफ दर्ज स्टॉक मार्केट में कथित अनियमितताओं और नियामकीय चूक के मामले में लिया है.बुच के अलावा SEBI के पांच अन्य अधिकारियों के नाम भी इस मामले में शामिल हैं.यह आदेश ऐसे समय में आया है जब माधबी पुरी बुच का SEBI प्रमुख के रूप में कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है. उनके तीन साल के कार्यकाल में कई बड़े सुधार और नियामकीय सख्ती देखी गई, लेकिन अंत में वे विवादों से घिर गईं. ऐसे में यह आदेश उन्हें किस मामले पर मिला, कोर्ट का क्या कहना है? और इसके जवाब में SEBI ने क्या कदम उठाया? आइए जानते हैं.