गरीब लोग गरीब ही रह जाते हैं, जानें Robert Kiyosaki ने ऐसा क्यों कहा था
अमेरिकी बिजनेसमैन और चर्चित किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’* के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि जल्द ही इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट आ सकती है, जो 1929 की महामंदी से भी अधिक भयानक होगी. कियोसाकी ने कहा कि अयोग्य नेताओं के कारण अमेरिका, जर्मनी और जापान एक बड़े आर्थिक जाल में फंस चुके हैं. उनका मानना है कि इन देशों की अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है और आने वाले समय में इसका बड़ा असर दिख सकता है.
इसके अलावा, रॉबर्ट कियोसाकी ने यह भी बताया कि गरीब लोग क्यों गरीब रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब लोग सही वित्तीय ज्ञान के अभाव, गलत निवेश और फिजूलखर्ची के कारण गरीबी से बाहर नहीं निकल पाते. कियोसाकी का मानना है कि इस मंदी के दौर में जो लोग सही जगह निवेश करेंगे, वे बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने सोना, चांदी और बिटकॉइन को अच्छे निवेश विकल्प बताया है. उनके अनुसार, फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ाकर लोग इस आर्थिक संकट से बच सकते हैं और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.