गोवा से लक्षद्वीप तक, 2026 में सुकून के लिए ये हैं भारत के 5 बीच; भीड़ से दूर मिलेगी शांति

अगर आप 2026 में भीड़ से दूर शांति और सुकून भरे बीच की तलाश में हैं, तो भारत के ये 5 कम-फेमस बीच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. गोवा का बटरफ्लाई बीच, ओडिशा का चांदीपुर बीच, कर्नाटक का ओम बीच, लक्षद्वीप का मिनिकॉय बीच और पुडुचेरी का पैराडाइस बीच कम टूरिज्म, शांत माहौल और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाने जाते हैं.

बटरफ्लाई बीच, गोवा अगर आप गोवा की भीड़ से दूर शांति चाहते हैं, तो बटरफ्लाई बीच एक परफेक्ट ऑप्शन है. साउथ गोवा में स्थित यह छोटा और खूबसूरत बीच सिर्फ बोट या पैदल ट्रेक से ही पहुंचा जा सकता है. यही वजह है कि यहां भीड़ बेहद कम रहती है. साफ पानी, शांत माहौल और प्राकृतिक हरियाली इसे 2026 के लिए एक आइडियल पीसफुल बीच बनाती है.
1 / 5
चांदीपुर बीच, ओडिशा चांदीपुर बीच भारत के सबसे अनोखे बीचों में से एक है. यहां लो टाइड के समय समुद्र कई किलोमीटर पीछे चला जाता है और पूरा सीबेड नजर आने लगता है. यह नजारा बेहद रेयर और सररियल होता है. ओडिशा के बालासोर के पास स्थित यह बीच अब भी मास टूरिज्म से दूर है. यहां आप लंबी वॉक, शेल कलेक्शन और लोकल फिशिंग लाइफ को करीब से देख सकते हैं.
2 / 5
ओम बीच, कर्नाटक गोकर्ण के पास स्थित ओम बीच अपनी स्पिरिचुअल वाइब और प्राकृतिक बनावट के लिए जाना जाता है. ऊपर से देखने पर यह बीच ओम के आकार का नजर आता है. यहां का माहौल शांत और बैलेंस्ड है, ना बहुत क्राउडेड, ना बिल्कुल आइसोलेटेड. जेंटल वेव्स, बेसिक कैफे और सनराइज–सनसेट व्यू इसे स्लो ट्रैवल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
3 / 5
मिनिकॉय बीच, लक्षद्वीप मिनिकॉय आइलैंड मेनलैंड इंडिया से बिल्कुल अलग अनुभव देता है. टरक्वॉइज वाटर, कोरल रीफ्स और शांत आइलैंड लाइफ इस बीच की पहचान है. यहां टूरिज्म सीमित है, जिससे लोकल कल्चर और नेचुरल ब्यूटी बनी हुई है. स्नॉर्कलिंग, बीच वॉक्स और फिशिंग विलेजेज को देखना यहां का मेन अट्रैक्शन है. 2026 में अगर ट्रूली अनटच्ड बीच चाहिए, तो मिनिकॉय टॉप चॉइस है.
4 / 5
पैराडाइस बीच, पुडुचेरी पैराडाइस बीच पुडुचेरी शहर के पास होते हुए भी भीड़ से दूर है, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए बोट राइड लेनी पड़ती है. सॉफ्ट सैंड, ओपन स्पेस और काल्म वेव्स इसे परफेक्ट डे एस्केप बनाते हैं. यहां परमानेंट शॉप्स या लॉउड एक्टिविटीज नहीं हैं, जिससे एटमॉस्फियर नैचुरली पीसफुल रहता है. अर्ली मॉर्निंग या सनसेट के समय यह बीच सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल लगता है.
5 / 5