जनवरी की ठंड में सुनहरी रेत का जादू… जैसलमेर में इन जगहों पर घूमने का सबसे परफेक्ट मौसम

जनवरी का महीना रेगिस्तान घूमने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है और अगर जगह हो जैसलमेर तो मजा दोगुना हो जाता है. इस समय मौसम ठंडा और सुहावना रहता है. न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज़्यादा थकान. सुनहरी रेत, ऊंट की सवारी, किले हवेलियां और लोक संस्कृति सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. जनवरी में जैसलमेर और आसपास की जगहें घूमना आसान, सुरक्षित और यादगार अनुभव बन जाता है.

सैम सैंड ड्यून्ससैम सैंड ड्यून्स में ऊंट और जीप सफारी का मजा लिया जा सकता है. रेत पर सूरज डूबते देखना बहुत खूबसूरत लगता है. रात में कैम्पफायर और लोक नृत्य संगीत का आनंद मिलता है. जनवरी में यहां का मौसम आरामदायक रहता है और रेगिस्तान की सुंदरता साफ दिखाई देती है.
1 / 5
खुरी गांवअगर आप भीड़ से दूर रहना चाहते हैं तो खुरी गांव जाएं. यह सैम के पास ही है लेकिन काफी शांत है. यहां आपको असली ग्रामीण जीवन देखने को मिलता है. कच्चे घर, सादगी और लोगों की अच्छी मेहमाननवाजी मन को छू जाती है.
2 / 5
डेजर्ट नेशनल पार्कजनवरी में डेजर्ट नेशनल पार्क घूमना बहुत अच्छा रहता है. इस मौसम में कई प्रवासी पक्षी यहां आते हैं. ठंडा मौसम होने की वजह से सफारी करना और पैदल घूमना आसान और मज़ेदार हो जाता है.
3 / 5
जैसलमेर किलाजैसलमेर शहर में जैसलमेर किला जरूर देखें. इसे सोनार किला भी कहा जाता है. इसके साथ पटवों की हवेली और नाथमल की हवेली की सुंदर नक्काशी देखने लायक है. ये जगहें राजस्थान की शान और इतिहास को दिखाती हैं.
4 / 5
शाम के समय बड़ा बाग और व्यास छतरी जाना अच्छा रहता है. यहां सूर्यास्त के समय छतरियों का नज़ारा बहुत सुंदर लगता है. इस समय ली गई तस्वीरें यादगार बन जाती हैं. कुलधरा गांव अपनी रहस्यमयी कहानी के लिए जाना जाता है. वहीं सीमा के पास स्थित तनोट माता मंदिर श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक है. पास ही स्थित लॉन्गेवाला युद्ध स्मारक देश के इतिहास की याद दिलाता है. नोट: तस्वीर कुछ हद तक अलग वास्तविक से अलग हो सकती है.
5 / 5