Cooling off period in Insurance: क्या है पॉलिसी को कैंसिल करने के नियम
इंश्योरेंस खरीदते समय अक्सर ऐसा होता है कि लोग एजेंट की बातों में आकर पॉलिसी ले लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो उनके हिसाब से सही नहीं है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या उस पॉलिसी को बिना नुकसान या पेनॉल्टी के कैंसिल किया जा सकता है? इसका जवाब है – हां, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप “कूलिंग ऑफ पीरियड” के भीतर कदम उठाएं. कूलिंग ऑफ पीरियड वह अवधि होती है जो पॉलिसी खरीदने के बाद मिलती है, ताकि आप उसे अच्छी तरह पढ़ और समझ सकें.
अगर इस दौरान आपको लगता है कि यह पॉलिसी आपकी जरूरतों के अनुरूप नहीं है, तो आप उसे रद्द कर सकते हैं. यह अवधि आम तौर पर 15 दिन की होती है (ऑनलाइन पॉलिसी के लिए 30 दिन तक). इस दौरान पॉलिसी रद्द करने पर प्रीमियम का रिफंड भी मिलता है, हालांकि कुछ मामूली चार्जेज कट सकते हैं. यह जानना भी जरूरी है कि कूलिंग ऑफ पीरियड और वेटिंग पीरियड अलग-अलग होते हैं.