₹436 में ₹2 लाख का बीमा, शानदार है ये स्कीम
महंगे Life Insurance Plans के दौर में Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana आम लोगों के लिए एक बेहद किफायती और भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आती है. इस सरकारी स्कीम की सबसे बड़ी खासियत इसका कम प्रीमियम और सरल कवरेज है. केवल 436 रुपये सालाना प्रीमियम देकर कोई भी पात्र व्यक्ति 2 लाख रुपये का Life Insurance Cover हासिल कर सकता है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो कम आय में अपने परिवार को Financial Security देना चाहते हैं.
इस स्कीम के तहत बीमाधारक की मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है, जिससे परिवार को अचानक आने वाले आर्थिक संकट से राहत मिलती है. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana से न सिर्फ परिवार की Immediate Financial Needs पूरी होती हैं, बल्कि उनके Future को भी सुरक्षित किया जा सकता है. योजना से जुड़ने की प्रक्रिया भी काफी आसान है और इसे Bank Account के जरिए लिया जा सकता है.




