Term Insurance Vs Money Back Policies: बीमा में ये गलती पड़ जाएगी भारी

बीमा एक जरूरी वित्तीय सुरक्षा कवच है, लेकिन अक्सर लोग इसे निवेश का जरिया समझने की भूल कर बैठते हैं. मनी बैक या बोनस जैसे वादों में उलझकर वे ऐसे पॉलिसी ले लेते हैं जो उनकी जरूरत पूरी नहीं करती. असल में बीमा का मकसद है जोखिम से बचाव न कि रिटर्न कमाना.

‘बीमा से बनेगी बात’ सीरीज में हर एपिसोड में हम आपको बीमा की जटिलताओं को सरल भाषा में समझाएंगे. प्रियंका संभव के साथ जानिए कि सही बीमा कितनी राशि का होना चाहिए, कौन सी पॉलिसी किसके लिए है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. चाहे आप पहली बार बीमा लेने की सोच रहे हों या पहले ली गई पॉलिसी को लेकर भ्रमित हों, यह सीरीज आपके सभी सवालों का जवाब देगी. बीमा को समझिए, सोच-समझकर खरीदिए.