Ather Energy IPO GMP : पैसा लगाने पर क्‍या कहती हैं ब्रोकरेज की रिपोर्ट, दांव लगाएं या बचकर निकल जाएं?

शेयर बाजार में लंबे समय के बाद कोई ऐसा आईपीओ आया है, जिसे लेकर चर्चा होने लगी है. बाजार में गिरावट के सेंटिमेंट के चलते इस साल अभी तक आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर भी निवेशक उदासीन दिखे हैं. फिलहाल, पिछले एक सप्ताह से बाजार में जोरदार तेजी का रुख जारी है. बाजार के इस अपलिफ्टेड सेंटिमेंट के बीच Electric Two Wheeler Company Ather Energy IPO लेकर आई है. इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इसके अलावा और 30 अप्रैल तक इसके लिए अप्‍लाई क‍िया जा सकता है. Ather Energy ने IPO खुलने से पहले ही फिलहाल 1,340 करोड़ की रकम जुटा ली है. अगर आप भी Ather Energy IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने वाले हैं क‍ि Ather Energy IPO GMP क‍ितना चल रहा है? कंपनी ने कहां से 1,340 करोड़ की रकम जुटाई है? हम आपको ये भी बताएंगे क‍ि क्‍या आपको इसमें पैसा लगाना चाह‍िए या नहीं? इसक साथ ही बताते हैं कि Ather Energy IPO Allotment Date से लेकर Ather Energy Listing Date तक सब बताने वाले हैं.