Jio IPO News: कब आएगा Jio का IPO, जान लो बड़ा अनुमान!
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिनमें कंपनी ने 2.4 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ 19,407 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) डिवीजन दबाव में रहा. रिलायंस जियो की पैरेंट कंपनी Jio Platforms Ltd (JPL) ने भी बेहतरीन नतीजे पेश किए, जहां जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 25.7 फीसदी बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टैरिफ में बढ़ोतरी का इसका प्रमुख योगदान रहा.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि Jio का IPO कब आएगा? बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है कि जियो IPO लॉन्च करने की तैयारी में है और यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी अपने मजबूत फाइनेंशियल्स और ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड के दम पर जल्द ही सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सकती है. निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है, लेकिन सही रणनीति और सावधानी जरूरी होगी.