NSE IPO की राह फिर हुई आसान? भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज की लिस्टिंग पर बड़ा अपडेट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) लंबे समय से अपना IPO लाने की तैयारी में है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से कानूनी और रेगुलेटरी अड़चनों की वजह से इसकी लिस्टिंग टलती आ रही थी. अब ताजा संकेतों से ऐसा लग रहा है कि ये रुकावटें धीरे-धीरे दूर हो रही हैं और NSE का IPO फिर से चर्चा में आ गया है. बाजार से जुड़े जानकारों का मानना है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो NSE जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है.
NSE सिर्फ भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज ही नहीं है, बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव्स एक्सचेंज भी है. इक्विटी, फ्यूचर्स-ऑप्शंस और करेंसी डेरिवेटिव्स में NSE की हिस्सेदारी बेहद मजबूत है. ऐसे में अगर यह एक्सचेंज पब्लिक होता है, तो इसका IPO साइज के लिहाज से भारत के अब तक के सबसे बड़े IPOs में से एक हो सकता है.
IPO के जरिए NSE को न सिर्फ पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी, बल्कि इसकी कॉर्पोरेट गवर्नेंस और ट्रांसपेरेंसी भी और मजबूत होगी. वहीं, निवेशकों के लिए यह देश के फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर में हिस्सेदारी लेने का एक बड़ा मौका साबित हो सकता है. NSE IPO से जुड़ी पूरी जानकारी, संभावित टाइमलाइन और निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है- इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखें.