Lenskart IPO से लेकर Reliance Jio तक, ₹15 लाख करोड़ की वैल्यूएशन से हिल गया मार्केट! जानें क्यों Jio बनेगी IPO की सुपरस्टार

रिलायंस जियो एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि इन्वेस्टमेंट बैंकर्स और ग्लोबल फर्म्स ने इसकी वैल्यूएशन लगभग $170 बिलियन (करीब ₹15 लाख करोड़) आंकी है. यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL — इन तीनों कंपनियों की संयुक्त वैल्यूएशन से भी ज्यादा है. विशेषज्ञों का मानना है कि जियो की यह वैल्यू उसके डिजिटल इकोसिस्टम, तेज़ 5G नेटवर्क विस्तार और लाखों ग्राहकों के भरोसे पर आधारित है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब जियो के IPO की तैयारी में जुटी है, और माना जा रहा है कि इसका लॉन्च भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफरिंग हो सकता है. जियो की इस तेज़ ग्रोथ ने मार्केट में नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर Lenskart और Reliance Retail के IPO को लेकर भी निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आने वाले महीनों में ये तीनों कंपनियां भारतीय बाजार की दिशा तय कर सकती हैं.