Groww ही नहीं इन IPO ने भी डबल किया पैसा!

ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww के IPO ने 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री की. कंपनी ने अपना इश्यू प्राइस ₹100 रखा था, लेकिन जैसे ही शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग हुई, यह लगभग 12 फीसदी प्रीमियम के साथ खुला. शुरुआत से ही भारी निवेशकों की दिलचस्पी देखने को मिली और लिस्टिंग के सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही Groww का शेयर दोगुनी रफ्तार से ऊपर चढ़ते हुए ₹193.80 तक पहुंच गया. इससे शुरुआती निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई और उनका पैसा लगभग दोगुना हो गया.

हालांकि इसके बाद शेयर में थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और कीमत में हल्की गिरावट आई. इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Groww का बिजनेस मॉडल मजबूत है और फिनटेक सेक्टर में इसका ग्रोथ पोटेंशियल काफी बड़ा है. इसलिए निवेशक अभी भी इससे अच्छी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

Groww के शानदार रिटर्न के बीच सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मार्केट में ऐसे तीन और IPO आए, जिन्होंने Groww से भी अधिक या बराबर दम दिखाया और अपने निवेशकों का पैसा तेजी से दोगुना कर दिया. कौन हैं ये तीन दमदार IPO जिन्होंने Groww की तरह ही निवेशकों को मालामाल किया? इनके सेक्टर क्या हैं, इनका लिस्टिंग गेन कितना रहा और किसने दिया निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न? यह सब हम इस वीडियो में विस्तार से बताएंगे.