IPO बाजार में आई बहार, जहां कहां होगी पैसों की बौछार?
शेयर बाजार में आज कई नए और पुराने नामों ने निवेशकों का ध्यान खींचा। Groww के शेयर में करीब 5% की तेज गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद निवेशकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस गिरावट को खरीद का मौका माना जाए या सावधानी बरती जाए. इसी तरह PhysicsWallah का शेयर भी लगभग 5% नीचे फिसला, जिससे एडटेक सेक्टर पर दबाव एक बार फिर बढ़ गया है.
इधर नई लिस्टिंग Fujiyama Power की मिलीजुली रही. लिस्टिंग प्राइस उम्मीदों से थोड़ी नीचे रहा, जिसके बाद निवेशकों के लिए यह बड़ा सवाल है कि क्या इसमें बने रहना चाहिए या मुनाफा बुक कर लेना चाहिए.
उधर Excelsoft Technologies IPO भी चर्चा में है. निवेशक यह जानना चाहते हैं कि इसका प्राइस बैंड क्या है, कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसा है, और क्या इसमें पैसा लगाना फायदेमंद साबित होगा. इन सभी सवालों के आसान जवाब और मार्केट की ताजा अपडेट्स के लिए देखें Wah Kya IPO HAI!