Groww Fujiyama Power Systems, Capillary Technologies IPO में क्या करें?
Groww प्लेटफॉर्म पर इन दिनों इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच दो नए IPO—Fujiyama Power Systems और Capillary Technologies काफी चर्चा में हैं. सबसे पहले बात Groww की. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह प्लेटफॉर्म तेजी से पॉपुलर हुआ है, क्योंकि यहां IPO का प्रोसेस आसान है और नए इन्वेस्टर्स भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं. अब आते हैं Fujiyama Power Systems पर. यह कंपनी पावर बैकअप और इन्वर्टर–बैटरी सॉल्यूशन बनाती है. इसका फोकस घरेलू और छोटे बिजनेस मार्केट पर है. IPO का प्राइस बैंड कंपनी के ऑफिशियल फाइलिंग के मुताबिक तय किया गया है और निवेशकों के लिए यह एक ग्रोथ सेक्टर से जुड़ी कंपनी है.
दूसरी ओर Capillary Technologies एक SaaS (Software-as-a-Service) कंपनी है, जो लॉयल्टी प्रोग्राम और कस्टमर एंगेजमेंट सॉल्यूशन देती है. इसका प्राइस बैंड भी कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार ही फिक्स किया गया है. टेक सेक्टर की कंपनी होने से ग्रोथ पोटेंशियल ज्यादा माना जाता है.