Groww IPO को मिली SEBI की मंजूरी, जानें इश्यू साइज से वैल्यूएशन तक पूरी डिटेल

डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म Groww को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है. यह भारतीय फिनटेक सेक्टर की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक साबित हो सकती है. ग्रो की योजना शेयर बाजार में कदम रखते हुए लाखों निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने की है. विशेषज्ञों का मानना है कि Groww IPO के जरिए कंपनी का वैल्यूएशन कई अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

बाजार में चर्चा है कि Groww का इश्यू साइज बड़ा हो सकता है और कंपनी इस आईपीओ से भारी पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. निवेशकों के लिए यह आईपीओ इसलिए खास है क्योंकि डिस्काउंट ब्रोकरेज सेक्टर में Groww का बड़ा यूजर बेस है और कंपनी तेजी से बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है.

रिलायंस एजीएम के बाद निवेशकों का रुझान आईपीओ की ओर और बढ़ने की संभावना है. विश्लेषकों का कहना है कि Groww की लिस्टिंग न केवल फिनटेक सेक्टर के लिए बल्कि भारतीय शेयर बाजार के लिए भी मील का पत्थर होगी.