Meesho Ltd, Aequs Ltd, Vidya Wires IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
आज के एपिसोड “वाह क्या IPO है!” में फोकस तीन बड़े और चर्चा में चल रहे आईपीओ मीशो लिमिटेड, विद्या वायर्स और एक्वस लिमिटेड पर रहा. कार्यक्रम में बताया गया कि मौजूदा आईपीओ मार्केट निवेशकों के लिए बेहतरीन मौके लेकर आया है, लेकिन हर कंपनी की ताकत और जोखिम को समझना बेहद जरूरी है. एपिसोड में सबसे पहले इन तीनों कंपनियों के प्राइस बैंड, बिजनेस मॉडल और ग्रोथ स्टोरी पर विस्तार से चर्चा की गई. मीशो लिमिटेड को तेजी से बढ़ते ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में समझाया गया, जबकि विद्या वायर्स को इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में अहम योगदान देने वाली कंपनी बताया गया.
वहीं एक्वस लिमिटेड की ऐरोस्पेस से जुड़ी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी को इसकी बड़ी ताकत के रूप में पेश किया गया. वीडियो में यह भी समझाया गया कि किस आईपीओ में कितना दम है, निवेशकों को किन पैरामीटर पर ध्यान देना चाहिए और किन कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति अधिक भरोसेमंद दिखती है. अंत में दर्शकों को सलाह दी गई कि आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के कारोबार, वैल्यूएशन और सेक्टर आउटलुक को समझना बेहद जरूरी है.