लिस्टिंग गेन मिलेगा या लगेगा झटका? Vidya Wires, Aequs और Meesho IPO का पूरा विश्लेषण

Wah Kya IPO HAI के इस खास एपिसोड में चर्चा की जा रही है देश के तीन बड़े और चर्चित IPO, Vidya Wires, Aequs Ltd और Meesho Ltd पर, जिन पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. इस शो में एक्सपर्ट एनालिसिस के जरिए यह बताया गया है कि इन तीनों कंपनियों का बिजनेस मॉडल कितना मजबूत है, आने वाले समय में इनकी ग्रोथ की कितनी संभावनाएं हैं और क्या इनमें निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है या नहीं. शो में यह भी समझाया गया है कि इन IPO का प्राइस बैंड क्या है, ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना चल रहा है और लिस्टिंग गेन की कितनी उम्मीद बनती है.

साथ ही यह भी बताया गया है कि किन कारणों से कुछ निवेशकों को इन IPO में घाटे का डर सता रहा है. मार्केट एक्सपर्ट सुमित मेहरोत्रा और अंशुल जैन के विश्लेषण के जरिए निवेश से जुड़े जोखिम और संभावित रिटर्न को आसान भाषा में समझाया गया है, ताकि निवेशक किसी भी फैसले से पहले पूरी जानकारी के साथ कदम उठा सकें. यह एपिसोड उन सभी निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी है जो IPO में समझदारी से निवेश करना चाहते हैं.