₹5,000 SIP या ₹6 लाख एकमुश्त: कौन बढ़ाएगा ज्यादा पैसा?

हर निवेशक का तरीका अलग होता है. कोई हर महीने छोटी रकम SIP में डालकर पैसा बढ़ाना चाहता है और कोई एक बार में ही बड़ी रकम निवेश करके लंबी अवधि तक उसे बढ़ने देना चाहता है. सोच दोनों की सही है क्योंकि आज का निवेश ही भविष्य को सुरक्षित बनाता है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर आपकी निवेश राशि एक ही है—जैसे हर महीने ₹5,000 SIP बनाम एकमुश्त ₹6,00,000—तो कौन सा तरीका ज्यादा मुनाफा देगा.

SIP का फायदा यह है कि आप मार्केट के उतार-चढ़ाव का लाभ उठाते हैं और औसत खरीद कीमत कम होती है. लंबे समय में यह सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देता है. वहीं एकमुश्त निवेश तब बेहतर होता है जब मार्केट नीचे हो या आपको लंबी अवधि तक पैसा न निकालने की जरूरत हो. इसमें शुरुआत से ही पूरी रकम कंपाउंडिंग का फायदा लेती है. यानी सही विकल्प आपकी जोखिम क्षमता और मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है. दोनों तरीकों से पैसा बढ़ता है, बस रणनीति अलग होती है.