Ladki Bahin Yojana: 18 नवंबर डेडलाइन! e-KYC नहीं किया तो ₹1500 बंद
महाराष्ट्र सरकार ने Ladki Bahin Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. योजना के तहत हर पात्र महिला को ₹1500 प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलती है. अब सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है ताकि फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके और राशि सिर्फ सही महिलाओं तक पहुंचे. सरकार के मुताबिक 18 नवंबर 2025 तक सभी महिलाओं को अपना e-KYC पूरा कर लेना जरूरी है. अगर आप यह प्रक्रिया समय पर नहीं करती हैं, तो आपकी अगली किस्त बैंक खाते में क्रेडिट नहीं होगी. e-KYC के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक लिंकिंग की जरूरत होती है. यह प्रॉसेस Aaple Sarkar Seva Kendra, CSC सेंटर या अधिकृत सरकारी पोर्टल पर आसानी से किया जा सकता है. जिन महिलाओं का आधार-से-बैंक लिंक नहीं है, उनकी भुगतान प्रक्रिया भी रुक सकती है. इसलिए सरकार ने सभी बहनों से अपील की है कि वे तुरंत अपना e-KYC पूरा करें. इस वीडियो में हम बता रहे हैं—e-KYC कैसे करें, किन दस्तावेजों की जरूरत है और किन बहनों की किस्तें रुक सकती हैं. यह जानकारी सभी लाभार्थी महिलाओं तक जरूर पहुंचाएं.