Axis Bank का नया Lock FD फीचर: आपकी Fixed Deposit अब पूरी तरह सुरक्षित!

Axis Bank ने Fixed Deposit निवेशकों की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन और नया फीचर लॉन्च किया है – Lock FD. इस फीचर की मदद से अब आपकी FD को कोई भी डिजिटल तरीके से प्रीमैच्योर (समय से पहले) बंद नहीं कर सकता, चाहे उसे आपका OTP या लॉगिन डिटेल्स ही क्यों न पता हो.

ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फीचर बेहद जरूरी बन गया है. Scammers अब तक ग्राहकों की FD को समय से पहले बंद करवा कर पैसा किसी और अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते थे. लेकिन Lock FD एक्टिवेट करने के बाद ऐसा संभव नहीं होगा. इस वीडियो में जानिए: Lock FD क्या है?, इसे कैसे एक्टिव करें?, यह आपके पैसों को कैसे बचाता है?

अगर आपकी भी FD Axis Bank में है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. अभी देखें और अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित करें!