EPFO Update 2026: 8th Pay Commission से पहले PF, Pension और Salary पर बड़ा असर?

सरकार EPFO नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है, जिसे 8वें वेतन आयोग से पहले अहम माना जा रहा है. चर्चा है कि EPFO का वेतन सीलिंग ₹15,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों का PF योगदान बढ़ जाएगा. इसका सीधा असर आपकी इन-हैंड सैलरी पर पड़ेगा, क्योंकि हर महीने PF कटौती ज्यादा होगी. हालांकि दूसरी तरफ इसका फायदा लंबी अवधि में मिलेगा. ज्यादा PF योगदान का मतलब रिटायरमेंट के समय बड़ा फंड, बेहतर पेंशन और EPS के तहत ज्यादा लाभ हो सकता है. साथ ही EDLI इंश्योरेंस कवर भी बढ़ने की संभावना है. सरकार का फोकस कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी मजबूत करने पर है.

यह प्रस्ताव 8वें वेतन आयोग से इसलिए जुड़ा है क्योंकि सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव के साथ PF और पेंशन नियमों को भी अपडेट करना जरूरी माना जा रहा है. कर्मचारियों के लिए यह फैसला शॉर्ट टर्म में सैलरी दबाव और लॉन्ग टर्म में फाइनेंशियल सिक्योरिटी का बैलेंस तय करेगा.

Short Videos