Motilal Oswal Report on Copper: ना चांदी ना सोना, ये मेटल कराएगा इस साल कमाई

2025 और 2026 में गोल्ड और सिल्वर ने रिकॉर्ड हाई बनाकर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, लेकिन अब बाजार का फोकस एक ऐसे मेटल पर शिफ्ट हो रहा है जिसे लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया था. रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कॉपर अब केवल इंडस्ट्रियल मेटल नहीं रह गया है, बल्कि यह एक मजबूत इनवेस्टमेंट थीम बनकर उभर रहा है. Motilal Oswal की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर्स की बढ़ती मांग के चलते कॉपर की ग्लोबल डिमांड लगातार मजबूत हो रही है.

वहीं सप्लाई साइड पर नई माइंस का विकास धीमा है, जिससे आगे कीमतों पर दबाव ऊपर की ओर बना रह सकता है. कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट Anuj Gupta और Ajay Kedia का मानना है कि 2026 में कॉपर की फंडामेंटल स्ट्रेंथ गोल्ड और सिल्वर से भी ज्यादा आकर्षक दिख रही है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे एनर्जी ट्रांजिशन तेज होगा, कॉपर की मांग स्ट्रक्चरल रूप से बढ़ेगी और यही इसे लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर बना सकती है.

Short Videos