Pearls Agro Case Update: जानें ₹49,000 करोड़ की ठगी की पूरी कहानी?
PACL यानी Pearls Agro-Tech Corporation Limited देश के सबसे बड़े चिटफंड और जमीन निवेश घोटालों में से एक माना जाता है. कंपनी ने खेती की जमीन में निवेश के नाम पर करीब 5 करोड़ निवेशकों से लगभग ₹49,000 करोड़ जुटाए. आरोप है कि निवेशकों को तय समय में जमीन या रिटर्न देने का वादा किया गया, लेकिन बाद में न तो जमीन मिली और न ही पैसा वापस हुआ.
मामला सामने आने के बाद SEBI ने PACL की स्कीम को अवैध करार दिया. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय और यूपी ईओडब्ल्यू ने मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों में जांच शुरू की. अब तक PACL से जुड़ी हजारों करोड़ की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों को पैसा लौटाने के लिए लोढ़ा कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी अटैच की गई संपत्तियों की बिक्री कर निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से रिफंड देने का काम कर रही है. हालांकि, सभी निवेशकों को पूरा पैसा मिलेगा या नहीं, इस पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.
