₹8699 रुपये के EMI पर मिल रहा ₹1 लाख का गोल्ड लोन, जानें कौन से बैंक की है सबसे कम ब्याज दर; देखें पूरी लिस्ट

गोल्ड लोन अब बेहद आसान और किफायती विकल्प बन चुका है. कई बैंक कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे लोग अपनी जरूरतों के लिए तुरंत फंड जुटा सकते हैं. इंडियन बैंक मात्र 8 फीसदी सालाना ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है. वहीं, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक और अन्य बैंक भी प्रतिस्पर्धी दरों पर लोन प्रदान कर रहे हैं.

गोल्ड लोन Image Credit: Getty image

Gold Loan: अब गोल्ड लोन लेना काफी आसान हो गया है. कई बैंक ऐसे हैं जो कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं, जिससे लोगों के लिए अपने सोने को गिरवी रखकर सस्ती दरों पर धन जुटाना आसान हो गया है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, इंडियन बैंक इस मामले में सबसे आगे है, जो मात्र 8 फीसदी प्रति वर्ष की शुरुआती दर पर लोन प्रदान कर रहा है. गोल्ड लोन, आपातकालीन जरूरतों, व्यवसायिक आवश्यकताओं या व्यक्तिगत लक्ष्यों को पूरा करने के इच्छुक व्यक्तियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. Bankbazaar.com ने 1 सितंबर, 2025 तक के आंकड़े जारी किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से बैंक का कितना ब्याज दर है.

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है. इसकी शुरुआती ब्याज दर 8 फीसदी है. एक साल की अवधि वाले 1 लाख रुपये के गोल्ड लोन की मासिक किस्त 8,699 रुपये है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक 8.35 फीसदी ब्याज दर पर एक वर्ष के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन उपलब्ध कराता है, जिसमें मासिक ईएमआई 8,715 रुपये है.

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 8.6 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन प्रदान करता है. अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये लोन लेता है तो मासिक ईएमआई 8,727 रुपये होती है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक 8.90 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन प्रदान करता है. ऐसे में इसकी मासिक ईएमआई 8,741 रुपये होती है.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक 9 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे रहा है. इस तरह मासिक ईएमआई 8,745 रुपये बनती है.

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक 9.15 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे रहा है. इस प्रकार, मासिक ईएमआई 8,752 रुपये बनती है.

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक एक साल की अवधि वाले 1 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 9.30 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर प्रदान करता है. इस प्रकार, मासिक ईएमआई 8,759 रुपये बनती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा 9.40 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप मासिक ईएमआई 8,764 रुपये होती है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.65 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप मासिक ईएमआई 8,775 रुपये होती है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक 9.75 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे रहा है. इस तरह मासिक ईएमआई 8,780 रुपये बनती है.

भारतीय स्टेट बैंक

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 10 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर प्रदान करता है. यानी मासिक ईएमआई 8,792 रुपये होती है.

यह भी पढ़ें: सोने की चमक बरकरार, नई ऊंचाई को छुआ, पिछले दो दिनों में 5330 रुपये की आई तेजी; चांदी में गिरावट

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक 10.50 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एक वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप मासिक ईएमआई 8,815 रुपये होती है.

बैंक का नामब्याज दर मासिक EMI (रुपये में)
इंडियन बैंक8.00 फीसदी8,699
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.35 फीसदी8,715
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)8.60 फीसदी8,727
केनरा बैंक8.90 फीसदी8,741
कोटक महिंद्रा बैंक9.00 फीसदी8,745
आईसीआईसीआई बैंक9.15 फीसदी8,752
एचडीएफसी बैंक9.30 फीसदी8,759
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)9.40 फीसदी8,764
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया9.65 फीसदी8,775
एक्सिस बैंक9.75 फीसदी8,780
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)10.00 फीसदी8,792
इंडसइंड बैंक10.50 फीसदी8,815