Income Tax Return Filing: क्या फिर बढ़ेगी ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज CBDT ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इस साल ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी थी. यह छूट उन टैक्सपेयर्स के लिए थी जिन्हें अकाउंट का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं होती, जैसे सैलरीड क्लास, पेंशनर्स और एनआरआई. इस फैसले से लाखों टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली थी.
अब खबरें आ रही हैं कि ITR फाइल करने की समय सीमा एक बार फिर आगे बढ़ सकती है. दरअसल गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री GCCI ने CBDT को पत्र लिखकर इस डेडलाइन को और आगे बढ़ाने की मांग की है. चैंबर का कहना है कि टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइलिंग की प्रोसेस में कई तकनीकी दिक्कतों और समय की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
GCCI का मानना है कि अगर डेडलाइन आगे बढ़ाई जाती है तो इससे टैक्सपेयर्स को सही ढंग से अपने रिटर्न फाइल करने का पर्याप्त समय मिल सकेगा और सरकार को भी अधिक सटीक आंकड़े मिल पाएंगे. अब सबकी नजरें CBDT पर टिकी हैं कि क्या वह टैक्सपेयर्स को एक और मौका देकर डेडलाइन बढ़ाएगा या नहीं.