भारत में क्रेडिट कार्ड का धमाका! एक महीने में ₹2 लाख करोड़ की स्वाइपिंग
भारत में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर महीने में लोगों ने कुल ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च किए, जो पिछले 5 सालों में सबसे बड़ी स्पेंडिंग है. इसका सबसे बड़ा कारण था फेस्टिव सीजन की खरीदारी, बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग, और बैंकों के आकर्षक ऑफर्स. निजी क्षेत्र के बैंक अभी भी क्रेडिट कार्ड मार्केट में सबसे आगे हैं, जबकि सरकारी बैंक धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. हालांकि बढ़ती स्वाइपिंग के साथ एक बड़ा जोखिम भी जुड़ा है—ओवरस्पेंडिंग का. लोग जितना देखते-देखते खर्च कर देते हैं, उतना अक्सर चुकाना मुश्किल हो जाता है. अगर बिल टाइम पर न भरा जाए, तो भारी ब्याज और पेनल्टी से कर्ज तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है—जैसे बिल समय पर भरना, लिमिट के भीतर खर्च करना और कैशबैक-ऑफर्स का समझदारी से फायदा लेना. यह रिकॉर्ड स्पेंडिंग बताती है कि भारत में डिजिटल पेमेंट और उपभोक्ता बाजार दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं.