GPF vs EPF: जानें दोनों रिटायरमेंट सेविंग्स स्कीम्स के फायदे और नुकसान, जानें कौन सा फंड बेहतर?

कामकाजी लोगों ने अक्सर प्रोविडेंट फंड का नाम जरूर सुना होगा. यह एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें नौकरी के दौरान धीरे-धीरे पैसा जमा होता है और रिटायरमेंट के बाद यह बड़ी मदद बनता है. प्रोविडेंट फंड के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं, PF यानी Employee Provident Fund, जो निजी क्षेत्र और अधिकांश कर्मचारियों पर लागू होता है, और GPF यानी General Provident Fund, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है. दोनों ही योजनाओं का उद्देश्य सुरक्षित भविष्य के लिए नियमित बचत तैयार करना है, ताकि व्यक्ति नौकरी के बाद भी वित्तीय रूप से मजबूत रह सके.