सिर्फ ₹24 में ITR फाइल करने की सुविधा, Jio Finance का बड़ा ऑफर; जानें विस्तार में
अगर आप हर साल ITR फाइल करने में ज्यादा समय और पैसे खर्च करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. Jio Finance ने टैक्स फाइलिंग को आसान और किफायती बनाने के लिए एक नया ऑफर लॉन्च किया है. अब आप सिर्फ 24 रुपये में अपना Income Tax Return (ITR) फाइल कर सकते हैं. ज्यादातर लोग ITR फाइल करने के लिए CA की मदद लेते हैं, क्योंकि उन्हें प्रोसेस और डिटेल भरने में कठिनाई होती है, लेकिन Jio Finance का यह ऑफर न सिर्फ समय बचाएगा बल्कि आपकी जेब पर भी हल्का पड़ेगा. यह सेवा पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे आप घर बैठे सुरक्षित और तेजी से टैक्स फाइल कर सकते हैं. यह कदम टैक्स फाइलिंग को हर व्यक्ति के लिए आसान और सुलभ बनाने की दिशा में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझने और जानने के लिए आपको मनी9लाइव की ये वीडीयो देखनी होगी. अभी देखें.