सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम: रिटायरमेंट के बाद हर महीने 20,000 रुपये की पक्की इनकम का आसान तरीका
रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा बनाए रखना हर किसी के लिए जरूरी है. सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पक्की और सुरक्षित आय का भरोसा देती है. यह स्कीम पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंकों के जरिए चलाई जाती है, जिसमें निवेशक को एक निश्चित ब्याज दर पर आय मिलती है. अगर इसमें सही रकम जमा की जाए, तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने करीब 20,000 रुपये की रेगुलर इनकम का इंतजाम हो सकता है. SCSS में निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें सरकार की गारंटी भी होती है, जिससे पूंजी डूबने का कोई खतरा नहीं रहता. स्कीम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय स्वतंत्रता और मानसिक सुकून प्रदान करना है, ताकि बढ़ती उम्र में उन्हें पैसों की चिंता न रहे. इसमें निवेश करने के लिए कुछ पात्रता और जमा राशि की सीमा तय है, जो योजना को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाती है.