आ रही है एलपीजी पोर्टेबिलिटी ! अब कभी भी बदल सकेंगे इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस का कनेक्शन

अगर आप अपने एलपीजी सप्लायर से परेशान हैं. कभी सिलेंडर डिलीवरी में देर हो जाती है या सर्विस सही नहीं मिलती तो अब राहत मिलने वाली है. सरकार जल्द ही LPG Portability की सुविधा शुरू करने जा रही है. यह बिल्कुल Mobile Number Portability की तरह होगा. यानी आप बिना नया कनेक्शन लिए इंडेन से भारत गैस या एचपी गैस पर आसानी से स्विच कर सकेंगे. देश में इस समय 32 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन हैं और हर साल करीब 17 लाख शिकायतें आती हैं. ऐसे में यह कदम ग्राहकों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं को अपनी सुविधा के हिसाब से गैस कंपनी चुनने की आजादी मिलेगी. जल्द ही एलपीजी पोर्टेबिलिटी लागू की जाएगी और इसके बाद गैस कनेक्शन बदलना बेहद आसान हो जाएगा. आइए जानते है पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से.