Paytm, Gpay, PhonePe जैसे UPI Apps से जानें कहां हो रही सबसे ज्यादा पेमेंट?
आजकल दूध, सब्जी या किराना खरीदने पर जेब से नकद निकालने की जरूरत नहीं पड़ती. बस एक QR Code स्कैन करें और तुरंत पेमेंट हो जाता है. यही सुविधा UPI को दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट सिस्टम बना रही है. इस वीडियो में हम आपको UPI से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं. जानें कि आखिर UPI से सबसे ज्यादा पेमेंट कहां की जा रही है? किस सेक्टर में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और किन जगहों पर खर्चा बढ़ रहा है. साथ ही यह भी समझेंगे कि स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टमेंट में UPI का इस्तेमाल क्यों कम है. UPI ने देश में डिजिटल पेमेंट का चेहरा बदल दिया है और अब हर छोटे-बड़े लेनदेन में इसका इस्तेमाल हो रहा है. वीडियो में आपको इससे जुड़े कई अहम आंकड़े भी बताए जाएंगे. तो इसे अंत तक जरूर देखें.