मिडिल क्लास की आर्थिक चुनौतियां और निवेश के सही रास्ते: जानें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी की सलाह
मनी9 के खास कार्यक्रम ऐसा न वैसा सिर्फ पैसा में मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सौरभ मुखर्जी ने भारतीय मिडिल क्लास की मौजूदा आर्थिक चुनौतियों और निवेश के सही रास्तों पर खुलकर चर्चा की है. इस बातचीत को प्रियंका संभव ने होस्ट किया. सौरभ मुखर्जी का कहना है कि टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन ने मिडिल क्लास की नौकरियां छीन ली हैं. जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. इस गैप को लोग उधार लेकर भर रहे हैं, जिसकी वजह से कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और यह NPA (Non Performing Assets) का रूप ले रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने टैक्स कटौती और जीएसटी स्लैब घटाकर कुछ राहत दी है. साथ ही रियल मनी गेमिंग जैसे गैंबलिंग प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाकर मिडिल क्लास का पैसा टूटने से बचाने की कोशिश की है. मुखर्जी के मुताबिक, इन कदमों से दिवाली का उपभोग कुछ बेहतर हो सकता है, लेकिन लंबे समय के सुधार के लिए और फैसले लेने होंगे. ऐसे में आइए वीडियो के माध्यम से जानते हैं पूरी जानकारी.