UPI में क्रांति: अब फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन से होगा पेमेंट, पिन की झंझट खत्म
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक नया धमाका होने जा रहा है. अब आप अपने फोन को अनलॉक करने की तरह ही फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से UPI पेमेंट कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस शानदार फीचर की घोषणा ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में की, जो मुंबई में आयोजित हुआ. इस नई सुविधा से बार-बार पिन डालने की झंझट खत्म हो जाएगी, और पेमेंट का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित होगा. NPCI के मुताबिक, यह नया फीचर आधार बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करेगा, जिससे यूजर्स अपने फोन के इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस-अनलॉक फीचर से पेमेंट वेरिफाई कर सकेंगे. ग्राहकों को अपनी पसंद का ऑथेंटिकेशन मोड चुनने की आजादी होगी. हर ट्रांजैक्शन को बैंक की मजबूत क्रिप्टोग्राफिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, ताकि सिक्योरिटी का स्तर बरकरार रहे. यह सुविधा न केवल तेज है, बल्कि हैकर्स और फ्रॉड से भी बचाव करती है.