Best SIP Portfolio: जानिए कैसे बनाएं बेहतर SIP पोर्टफोलियो और चुनें सही म्यूचुअल फंड!
अगर आप SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि एक बेहतर SIP पोर्टफोलियो आखिर कैसे तैयार किया जाए. सही म्यूचुअल फंड चुनना, निवेश का समय तय करना और रिस्क को संतुलित रखना इन सबका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. एक मजबूत SIP पोर्टफोलियो बनाने के लिए सबसे पहले अपने फाइनेंशियल गोल तय करें जैसे रिटायरमेंट, घर खरीदना या बच्चों की शिक्षा. इसके बाद, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स में सही अनुपात में निवेश करें ताकि रिटर्न और जोखिम के बीच संतुलन बना रहे. सबसे अहम बात, बहुत सारे फंड्स में निवेश करने से बचें. 3 से 5 अच्छे फंड्स पर्याप्त हैं. इसके साथ ही समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहें ताकि परफॉर्मेंस और मार्केट ट्रेंड्स के हिसाब से बदलाव किया जा सके. इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा Money9 की इस वीडियो में की गई है, आइए समझते हैं.